नशे की रोकथाम पर दिया जाएगा विशेष ध्यान:कुमाऊं आईजी अजय रौतेला

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार देर शाम अजय रौतेला द्वारा कुमाऊं आईजी का कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते हुए प्राथमिकताएं गिनाई।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रकोप पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ लगातार बढ़ रही तनाव के बीच मंडलीय स्तर पर सीमाओं को चौकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीच सीमाओं पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी कर लगातार जानकारियां एकत्रित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी

आईजी रौतेला ने कहा कि कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ रहे विभिन्न अपराध के मामलों में नियंत्रण किए जाने को पहल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर पुलिस अधिकारियों से ब्यौरा मांगा जाएगा। साथ ही पहाड़ में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते प्रभावी लॉकडाउन के बाद वर्तमान स्थिति यानी अनलॉक तक लगातार लौट रहे प्रवासियों के पहुंचने से पर्वतीय क्षेत्रों में क्राइम रेट बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जिला बार संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर न्यायिक अधिकारियों को दी विदाई

इस पर नियंत्रण को लेकर विशेष टीम गठित की जाएगी। आईजी रौतेला के अनुसार पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर कवायद की जाएगी। समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी जिलों के मुख्याओं को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के प्रत्येक थाने की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जन मिलन समारोह में बॉबी पवार ने मुलाकात की भीमताल वासियों के साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page