विशेष : नैनीताल की चाइना पीक से सफर में रोमांच

Share this! (ख़बर साझा करें)

हिमानी बोहरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल की सबसे ऊंची चोंटी नैना पीक (चायना पीक) में बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ तक पहुँचते है।कुदरत के नायाब करिश्मे को देख पर्यटक भी मंत्र मुग्ध हो जाते है। लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते, इस बार इस कुदरत की नायाब तोहपे का दीदार करने कोई भी नही पहुँच पा रहा है।यहां तक पहुँचने के लिए आपको नैनीताल से करीब 3 किमी सड़क मार्ग से टांकी चेक पोस्ट से पैदल सफर शुरू करना पड़ेगा

नैनीताल के आसपास की सबसे ऊँची चोटी है नैना पीक: नैना पीक नैनीताल के आस पास की सभी चोटियों से सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 8622 फ़ीट(2611मी) है जहां से नैनी झील, पूरा नैनीताल, हल्द्वानी,रामगढ़, मुक्तेश्वर ,रानीखेत,नेपाल बार्डर,चाइना बॉर्डर और आस पास की सभी ऊंची चोटियों दिखाई देती है।इस समय नैना पीक में एक फ़ीट बर्फ जमी है और नैना पीक में पैदल सफर करना किसी रोमांचकारी यात्रा से कम नही है। चाइन पीक में बर्फ और वहाँ से नैनी झील का मैंगो शेप देखने के लिए कई प्रदेशों से सैलानी पहुँच रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने किया रामगढ-श्यामखेत-मुक्तेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण, किया समस्याओं का समाधान

पक्षियों के दीदार के लिए विख्यात है नैना टॉप ट्रेक: अगर आपको नैनीताल शहर और नैनी झील के नैसर्गिक सौंदर्य का दीदार करना है तो फिर नैना पीक से अच्छी जगह आपके लिए कोई नही हो सकता है।इस समय ये सफर और भी रोमांचकारी और अविस्मरणीय हो जाएगा आपको लगेगा कि आप यूरोप की वादियों में हो। नैना पीक नंदा देवी बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के अंतर्गत आती है।यहाँ बड़ी संख्या में बर्ड वॉचर भी आते है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी

यहाँ पर कोकलास फिजेन्ट,कॉलिज फिजेन्ट,चीर फिजेन्ट,हिमालयन वुड पैकर देखने आते है।इसलिए ये 3 किमी का ट्रैक काफी फेमस है।नैना पीक ट्रेक से कई अन्य ट्रेक भी मौजूद है।ये ट्रेक हिमालयन बायो डाइवर्सिटी का अनोखा उदाहरण है।यहाँ से पंगोट,किलबरी जा सकते है।ये जंगल ट्रेक इन दिनों बर्फीला रेगिस्तान है।जब नैना पीक पर पहुचेंगे तो आपकी सारी थकान गायब हो जाएगी और आपको लगेगा कि आपने आसमान छू लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page