डेंगू रोकथाम में पंचायत प्रतिनिधियों को मिले विशेष बजट – डाo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- डेंगू रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाॅo हरीश सिंह बिष्ट का दवा छिड़काव का अभियान लगातार जारी हे। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू रोकथाम हेतु फॉगिंग की जा रही है इसके तहत ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों खुपी,भूमियाधार, डोब ल्वेशाल, नगारीगाव, महरागांव, घोडाखाल आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सोचनीय विषय ये है कि नैनीताल जनपद में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और अनेक एक्टिव कैसे मिल चुके हैं। ऐसे में हम सब का दायित्व है की डेंगू के लार्वा को पनपने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए ताकि डेंगू से सबका बचाव हो सके। ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक के प्रभावित व सार्वजनिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग करवाने का बीड़ा उठाया है। पहाड़ की भौगोलिक स्थिति भिन्न है घर घर जाकर फॉगिंग करने के किए सरकार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विषेश बजट देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

कोरोना काल में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने डटकर मुकाबला करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह सेनेटाइजर कर पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्व को बखूबी निभाया साथ ही सीमित संसाधनों के होने के बाद भी अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं सभी से अपने आस पास स्वच्छता रखने व सहयोग करने की अपील की ,ब्लॉक के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द फॉगिंग की जाएगी। इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, गणेश जोशी, बीडीसी कमल गोस्वामी,नवीन क्वीरा, धीरेंद्र जीना, कुंदन जीना फौजी ,कमल कुल्याल,सूरज जीना ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page