देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए कोरोना टीकाकरण के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए कोरोना टीकाकरण के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए कोरोना टीकाकरण के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून (nainilive.com )- जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग और जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय के समन्वय से आज राफेल होम देहरादून में दिव्यांगों के टीकाकरण हेतु विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज कुल 39 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।


जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत् जनपद देहरादून के ऐसे दिव्यांगजन जो 18 वर्ष  से अधिक आयु के हैं किन्तु चलने-फिरने में असमर्थ हैं तथा ना ही उनके साथ कोई अटेंडेंड है, ऐसे दिव्यांगजन अपने टीकाकरण हेतु अपनी सूचना स्मार्ट सिटी के पोर्टल लिंक http://dsclservices.org.in/vaccine-registration/  पर जाकर अंकित कर सकते हैं। इस सूचना से जनपद देहरादून की स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें टीकाकरण हेतु सहायता प्रदान करेगी। इस पोर्टल पर ऐसे बुजुर्ग भी आवेदन कर सकते हैं जो चलने-फिरने की अवस्था में नही है। पंजीकरण हेतु पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page