बंगलुरू से विशेष एक्सपे्रस ट्रेन से 1086 लोग पहुँचे लालकुआं

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , लालकुआं/हल्द्वानी ( nainilive.com )- देश के विभिन्न प्रान्तों में लाकडाउन मे फंसे उत्तराखण्ड प्रवासियोें को ट्रेनों के माध्यम से लाने का सिलसिला जारी है। इस कडी में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढोत्तरी होने लगी है तथा ट्रेनों के जरिये कुमांऊ एवं गढवाल के हजारों श्रमिक लालकुआं जंक्शन तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन आ रहे है। गुरूवार की अपराहन 4ः19 बजे बंगलुरू (कर्नाटक) से एक विशेष एक्सपे्रस ट्रेन से 1086 उत्तराखण्ड प्रवासी यात्रियों के लेकर पहुची, गुरूवार को आयी विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोडा के 169 यात्री, उधमसिह नगर के 88 यात्री, बागेश्वर के 124 यात्री, चम्पावत के 81 यात्री, पिथौरागढ के 160 यात्री, नैनीताल के 191 यात्री, चमोली के 05 यात्री, देहरादून के 01 यात्री, हरिद्वार के 02 यात्री, उत्तरकाशी के 04 यात्री,रूद्रप्रयाग के 01 यात्री, टिहरी गढवाल के 07 यात्री एवं पौढी गढवाल के 02 व अन्य 251 यात्री जिनके जनपद चिन्हित नही थे उनके जनपद चिन्हित करते हुये उनको भी 41 परिवहन निगम की बसों द्वारा गन्तव्य को भेजा गया।

ट्रेन पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उप जिलाधिकारी विवेक राय व रेलवे अधिकारियोें द्वारा प्रवासियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरान प्रवासी यात्रियों के आंखों में घर पहुचने की अलग ही खुशी देखी गई। प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कराते हुये तीनों गेटों से यात्रियों को रेलवे स्टेशन से थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुये बसों मे बैठाया। व्यवस्थाओ मे रेलवे अधिकारियों व रेलवे पुलिस द्वारा वांछित सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रवासी यात्रियों हेतु सुक्ष्म जलपान,बिस्कुट, कोल्डड्रिंक, शौचालय व वाहनों की उचित व्यवस्थायेें की गई। जनपद उधमसिह नगर, चम्पावत, पिथौरागढ के यात्रियों को राधास्वामी सतसंग घर रूद्रपुर भेजा गया जबकि जनपद नैनीताल वासियों की थर्मल स्केनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण कर जैस्मिन बैकेट हाल में किया गया भोजन कराने के उपरान्त उन्हें घरों को रवाना किया जायेगा। इसी तरह प्रशासन द्वारा अल्मोडा, बागेश्वर के यात्रियों को गौलापार स्टेडियम में भोजन कराने के बाद गन्तव्य स्थानों को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस रावत, एआरटीओ संदीप वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, सीओ डीसी ढौडियाल,स्टेशन मास्टर लालकुआ नीरज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कमल मुनी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page