सीएम के विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन ललित मोहन आर्य ने किया भीमताल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अलचोना एवं सोनगांव का स्थली निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive) – विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन श्री ललित मोहन आर्य ने शनिवार को भीमताल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अलचोना एवं सोनगांव का स्थली निरीक्षण किया। श्री आर्य ने जनसंवाद कार्यक्रम तथा ग्रामीण वासियों की परेशानियों से रूबरू हुए कहा कि सरकार आपके द्वार आई है । ग्राम प्रधान पूरन भट्ट (अलचोना) ने अवगत कराया कि कास्तकारों को पानी की समस्या हो रहे हैं जिस पर श्री आर्य ने सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता कुमार को निर्देश दिये कि आगमी वित्तीय वर्ष में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के साथ ही सिंचाई पानी को सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश है कि दुरस्थ गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीण वासियों की समस्या का समाधान करें।

इसके उपरांत उन्होंने महिलाओं समूह द्वारा स्वरोजगार किया जा रहा है जिस पर महिलाओं ने श्री आर्य को अवगत कराया कि समूह द्वारा टोकरी बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा मशरूम की खेती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भीमताल टूरिस्ट प्लेस है ।

यह भी पढ़ें 👉  IGNOU की परीक्षाएं होंगी 07 जून से , चलेंगी 13 जुलाई तक

इसके उपरांत उन्होंने ग्रामसभा सोन गांव में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक आरसी जोशी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा मशरूम की खेती की जा रही है जिसमें एक यूनिट पर 10 टन मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है जिस पर श्री आर्य ने कहा कि स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना होगा । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उप कारागार हल्द्वानी में आयोजित चिकित्सा शिविर का जिला न्यायाधीश , डीएम एवं एसएसपी नैनीताल ने किया संयुक्त निरीक्षण

निरीक्षण दौरान वीडीओ के एन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी एचडी आर्य, अपर सहायक अभियंता सिंचाई नितिन कुमार, ग्राम प्रधान सोनकोट लीलावती पलाडिया, बीडीसी मेंबर अनीता प्रकाश के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अब अगर पशुओं को छोड़ा खुला , तो पशु स्वामियों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्यवाही
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page