डीएम गर्ब्याल ने 13 डिस्ट्रीक, 13 डेस्टिनेंशन योजनान्तर्गत बैठक में दिए विशेष निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने, ग्रामीण स्तर पर पलायन को रोकने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं सांस्कृतिक धरोवर को बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति नैनीताल के तत्वाधान में 13 डिस्ट्रीक, 13 डेस्टिनेंशन योजनान्तर्गत मुक्तेश्वर में सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन व हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन एवं भालूगाड़ में गॉधी अनाशक्ति आश्रम संग्रहालय को विकसित करने हेतु सम्बन्धित संस्था के प्रबन्धक एवं पर्यटन विभाग के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक ली।

इस दौरान सात लाभार्थीयों द्वारा सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन में हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन हेतु सील बन्द लिफाफे समिति के सम्मुख टेंडर प्रस्तुत किये थे जिसमें सबसे अधिकतम रूपये चार लाख, बीस हजार का टेंडर प्रस्तुत था। जिसमें समिति के निर्णय के बाद सभी टेंडरों को निरस्त करते हुए पुनः टेंडर हेतु रूपये पॉच लाख की धनराशि के साथ अतिरिक्त जीएसटी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान


श्री गर्ब्याल ने परियोजना निदेशक अजय सिंह एवं पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डेय एवं सम्बन्धित संस्था के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि सरगाखेत व भालूगाड़ क्षेत्र को पर्यटन एवं कृषि क्षेत्र में विकसित करने के लिए क्षेत्र में किन-किन मूलभूत सुविधाएंे, स्थानीय उत्पादों से निर्मित हैण्डीक्राफ्ट, लाइब्रेरी, ओपन थ्रेटर व पर्यटको के लिए रूकने हेतु आवास आदि की व्यवस्था हेतु क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्रामवासियों को पॉलीहाउस, मत्स्य पालन, डेरी, मुर्गी पालन, मडुवा उत्पादन अन्य स्थानीय उत्पादों से जोड़कर रोजगार से जोड़ना है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले


बैठक में कोषाधिकारी स्वाती जोशी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, होटल एसोसिऐशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जल प्रभाग चिड़ समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रबन्धक भवान सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ दीपक मेलकानी, अनाशक्ति आश्रम कौसानी रमेश चन्द्र पाण्डे के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page