“गुरु पूर्णिमा” पर विशेष : “गुरु पूर्णिमा” दिन एक, इस दिन के रूप अनेक

Share this! (ख़बर साझा करें)

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बादलों की ओट में चाँद। फ़ोटो : अदिति खुराना, नैनीताल

Share this! (ख़बर साझा करें)

आस्था के इस पर्व को भांति भांति तरीके से मनाया जाता है। 5 जून गुरुपूर्णिमा को पूरा चाँद भी मुस्कुराता नजर आएगा।

सिंगर नरेंद्र कुमार की खास पेशकश।

भजन- गुरुदेव बाबा नीब करौरी को समर्पित

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार 5 जून यानी गुरु पूर्णिमा का दिन। एक पवित्र दिन। गुरुजनों का दिन। सत्य नारायण कथा सुनने का दिन। ध्यान साधना में लीन होने का दिन। पवित्र व्रत का दिन। स्नान पूजा पाठ का दिन। आध्यात्मिक गुरुजनों के दर्शन का दिन आदि आदि।जी हां यह दिन तो सिर्फ एक है पर इस पर्व को अनेक रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में हमारे चहेते सिंगर नरेंद्र कुमार की बात करते हैं, जो इस दिन को नीब करौरी बाबा को समर्पित करते हैं। इसकी वजह यह है कि वह बाबा को गुरु के रूप में मानते हैं । जिसे ध्यान में रखकर उनके गाए भजन में वह गुरु का जिक्र करते हैं। जिसमें वह, जो ‘श्लोक’ शामिल करते हैं वह इस तरह से है,,,
वन्दउ गुरु पद कंज कृपा सिंधु नररूप हरि।
महामोह तम पुंज जासु वचन रवि कर निकर।
गुरुदेव जी गुरुदेव जी।

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बादलों की ओट में चाँद। फ़ोटो : अदिति खुराना, नैनीताल


इस भजन में उनके मधुर स्वर कर्णप्रिय हैं, मन को भाते हैं और बाबा नीब करौरी बाबा के प्रति उनकी असीम आस्था को उजागर करते हैं। भजन सुनने के बाद आपको सहज ही इसका एहसास हो जाएगा। नरेंद्र कहते हैं कि इस भजन में उन्होंने बाबा के क्षणिक आंशिक रूप को अपने शब्द और स्वर में पिरोने की कोशिश की है। अपनी गायिकी से भविष्य में भी बाबा के प्रति अपनी भक्ति को स्वरों के जरिये सुनाते रहेंगे।
जय बाबा नीब करौरी

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना सिंह ने की स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page