विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , देहरादून ( nainilive.com) – विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने आज रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुँचाने जाने के निर्देश दिए। विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने कहा कि समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इसके लिए प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए।

Ad


उन्होंने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में आधुनिक तकनीक एवं बेहतर लोक सम्पर्क के लिए जिला सूचना अधिकारियों एवं सूचना अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। सरकार की योजनाओं के व्यापक-प्रचार प्रसार के लिए सभी विभागों से समन्वय बनाये रखें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि #CharDhamYatra के दृष्टिगत सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, इसके लिए लघु फिल्में भी बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना श्री आशिष त्रिपाठी, श्री के. एस. चौहान, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री रवि बिजारनियां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page