65वें रेल सप्ताह के अवसर पर इज्जतनगर में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , बरेली ( nainilive.com)- 65वें रेल सप्ताह के अवसर पर मैत्री सामुदायिक केन्द्र, न्यू माॅडल कालोनी, इज्जतनगर में आयोजित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने 2 अधिकारियों एवं 74 रेल कर्मियों को उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्यों से मंडल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, उत्पादकता बढ़ाने तथा रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : भीमताल : नवनिर्वाचित वार्ड नौकुचियाताल रोड होगा प्रकाशमय


पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं को बधाई देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों भरा रहा। 12 फरवरी, 2021 को मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल को संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं राजभाषा अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें भी प्रदान कीं। इज्जतनगर स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार एवं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। साथ ही बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को बी-श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

यह भी पढ़ें : गुजरात राज्य के नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर नैनीताल में आप कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी


पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं में मंडल रेल प्रबंधक इकाई के सर्वश्री/श्रीमती प्रमोद कुमार, मदन लाल, फरत खान; अपर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के अमरेश कुमार, अनिल कुमार ठाकुर; मंडल भण्डार विभाग के राजेंद्र कुमार मिरोथा; राजभाषा विभाग के प्रभाकर कुमार मिश्रा; यांत्रिक (शक्ति) विभाग के सुनील कुमार, अमित कुमार, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, कुमार उदय मोहन; यांत्रिक (डीजल) विभाग के संजय कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप, प्रवीण कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, आशीष कुमार सक्सेना; कार्मिक विभाग के राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्रशांत कुमार यादव, अरुण कुमार; सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के शैलेंद्र कुमार सिंह, राघव श्रीवास्तव, मोहित दिनकर, दलजीत सिंह, एरियल कंडुलना; रेल सुरक्षा बल विभाग के प्रशांत सिंह यादव, राम जियावन, राहेश सिंह राणा; परिचालन विभाग के गोविंद कुमार, माधव कुमार मल, दुर्गा नंद प्रसाद, अरुण पांडे, राकेश कुमार, राजीव कुमार सक्सेना, कृष्ण बिहारी, अनिल कुमार; संरक्षा विभाग के हीरा लाल, श्रवण कुमार; चिकित्सा विभाग के एल्मा एस. पॉल, मयंक गुप्ता, रामजी यादव; विद्युत विभाग के अफजल हुसैन, अभिनव डे, आशीष खान, ओंकार सिंह; टीआरडी विभाग के शिवजन कुमार यादव, लाल चंद, सुनील कुमार, अभिषेक, लेखा विभाग के अवधेश कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार, नितिन अग्रवाल, महेश चंद; वाणिज्य विभाग से राजेन्द्र प्रसाद, राम मिलन प्रसाद, ईश्वर चंद्र; यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) विभाग के लखमी चन्द्र मीणा, पप्पू कुमार, आर्यन खान, भगवान दास; डेमू विभाग के प्रशांत यादव, संतोष पासवान, इंजीनियरिंग विभाग के राम गोपाल, गजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, लक्ष्मण कुमार, अफसर अली, राकेश पाल, प्रभात कुमार, लक्ष्मी देवी, रवि प्रकाश कुशवाह, रवि शुक्ला, आलोक कुमार, विद्याराम, रामरूप मीणा, मनोज श्रीवास्तव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह भी पढ़ें : बचपन में आते थे नैनीताल घूमने लेकिन कभी सोचा नही कि यहाँ काम करने का मौका मिलेगा:आईएएस प्रतीक जैन

इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वाष्र्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवके गुप्ता, मान्यता प्राप्त यूनियन व एसोसिएशंस के पदाधिकारी सहित मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह भी पढ़ें : रामनगर गर्जिया मंदिर के स्थायी उपचार के लिए डीएम ने उठाए कदम

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page