विशेष : यादों का शहर बन गया ये शहर अबकी बार

Share this! (ख़बर साझा करें)

कभी लौटेगी रौनके इस शहर की , कब छटेगा कुहासा इन हसीन वादियों का।

त्रिऋषि सरोवर, छोटी बिलायत, मिनी स्विट्ज़रलैंड, सरोवर नगरी और नैनीताल,,,

वीडियो साभार : अदिति खुराना , फोटोग्राफर , नैनीताल

जिस जगह के नाम बेशुमार हो उसकी हस्ती का सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसके बावजूद ये सुंदर हिल स्टेशन इन दिनों विरान है। बताने की जरूरत नही कारण सबको मालूम है।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जून का आंखिरी सप्ताह मतलब पीक सीजन के दिन। रौनक ही रौनक हर गली में, बाजार में, सड़कों में और हर घर में। इन दिनों जो भी यंहा हसीन यादों को झोली में भरकर ले गया। मगर अफसोस, सपनों का ये शहर अबकी बार उमंगों के सैलाब को कोरी कल्पना बनाकर चला गया। उन यादों को नही सीमेट पाया , जो सुंदर अतीत बन जाती थी। फिर दुबारा इस शहर से मिलने की जिद्द करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कल्पना से परे है इस पर्वतीय शहर की विरानगी। जून का अंतिम दिन कल है। नजरें ढूंढती हैं उन बहारों को, जो हर जून में मिला करती थी। अपनो से गले मिलकर अपनापन का एहसास दिलाती थी। झील का हर किनारा अपना लगता था। ठंडी हवा हृदय को अंदर तक स्पर्श करती थी। शीत सड़क गर्माहट महसूस कराती थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

मालरोड का सफर उमंगो को जगाता था तो ऊंचे पर्वतों की सैर अलग रोमांस पैदा करती थी । कैपिटल सिनेमा का आंगन जून की हर शाम को संगीत के सुरों से सजाता था। मां नयना देवी के दर्शन हर मुराद पूरी करती थी तो बाज़ारों की रंगत बिना कुछ खरीदे ही अनमोल तोहफा दे जाती थी। लेकिन इस बार ये शहर वीरानगी दे गया, और इस शहर से प्रेम करने वालों की आंखों को नम ही तो कर गया। ये शहर इस बार यादों का शहर बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

फोटो साभार : संदीप कुमार , नैनीताल

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page