उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी कोरोना जांच

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच हेतु पीजीआई चंडीगढ़ ने अपनी संस्तुति दे दी है. श्रीनगर विधानसभा सहित समस्त गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच शुरू होने से काफी सुविधा मिल जायेगी। श्रीनगर विधानसभा सहित समस्त गढ़वाल क्षेत्र के लोगों ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना लैब में अब जांच शुरू हो जाएगी , इसके प्रशिक्षण हेतु 5 सदस्य टीम 20, 21 अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ भी गई थी और अब कोविड-19 जांच हेतु मेडिकल कॉलेज मे स्थापित लैब को पीजीआई चंडीगढ़ से अनापत्ति एवं अनुमति भी मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी .एम रावत ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के समस्त डॉक्टर एवं कर्मचारियों को कोविड-19 की जांच हेतु अनापत्ति एवं अनुमति मिलने की बधाई दी है. अपनी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने हेतु पहले स्कूलों को चटाई मुक्त करने और अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में गढ़वाल क्षेत्र से पलायन को रोकने हेतु प्रयासरत उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बराबर डॉक्टर, कर्मचारी एवं उपकरण हेतु सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब किसी को भी कोविड-19 की जांच हेतु गढ़वाल क्षेत्र से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ही इसकी जांच हो जाएगी, जिसकी की अब भारत सरकार से अनुमति भी मिल गई है. मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार को बराबर आम जनमानस के स्वास्थ्य की चिंता है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति भी अपने घरों में रहकर स्वयं का , अपनों का एवं सरकार का सहयोग करे जब आवश्यक हो तभी सरकार एवं शासन /प्रशासन के निर्देशानुसार ही घरों से बाहर निकले।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page