गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी ने किया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com ) – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन पूरे देश में विभिन्न ल सांस्कृतिक व पुलिस के जवानों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाता है हालांकि इस बार कोविड के चलते बीते वर्षों के मुताबिक कम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बीते वर्षो के मुताबिक इस वर्ष भी सरोवर नगरी नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को सीओ सिटी विजय थापा के नेतृत्व में नगर के मल्लीताल डीएसए मैदान में 6 टोलियों में 120 जवानों व एनसीसी कैडेट द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि परेड में जवानों द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बस स्टेशनों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

26 जनवरी को ऐतिहासिक मैदान में परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान फायर डॉग स्क्वायड तथा बाइक रैली के माध्यम से परेड का आयोजन किया जाएगा हालांकि कोविड के चलते इस बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page