नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसफ कॉलेज ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो द्वारा आज पुनः नगर में जरूरतमंदों को राशन बाँट कर मदद करी गयी. कोरोना आपदा के इस संकट काल में लॉक डाउन की शुरुआत होने के साथ ही दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने आजीविका का संकट खड़ा होने लग गया है. दो जून की रोटी के लिए भी कई लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ नैनीताल के नाव वालों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है. अधिकतर नाव चालक लॉक डाउन के बाद से गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. आज तल्लीताल थाना पुलिस के माध्यम से इन नाव चालकों को विद्यालय द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एवं उनके सचिव धर्मेंद्र शर्मा द्वारा करीब 40 लोगों को राशन किट उपलब्ध कराये। इन लोगों को चिन्हित करने में तल्लीताल थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा का सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने कहा की आगे भी इन लोगों को उनके द्वारा इस संकट से निपटने तक पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page