एनयूजेआई के प्रदेश व कुमाऊँ पदधिकारियो का नैनीताल में हुवा भब्य स्वागत
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, इंडिया का नैनीताल में आयोजित प्रदेश ,कुमाऊं ,के पदाधिकारियों का सरोवर नगरी नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में भब्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता विनोद तिवारी बने आम आदमी पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
समारोह में पत्रकार पेंशन योजना के सरलीकरण, सामुहिक बीमा योजना,पत्रकारों को आवास के लिए पत्रकार कालोनी,सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजू पांडे द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि यूनियन पत्रकार हितों के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार वैलफेयर के लिए सरकार पर यूनियन के माध्यम से दबाव बनाया जाएगा साथ ही सामूहिक बीमा योजना, सस्ती दरों पर आवासीय कालोनियों का निर्माण कर पत्रकारों को मुहैया कराने के लिए भी यूनियन स्तर से सरकार के समक्ष पैरवी की जाएगी।अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई पत्रकारों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ा। इस तरह की महामारी व अन्य संकटकाल के दौरान पत्रकारों को मदद पहुंचाने के लिए यूनियन स्तर पर ठोस कदम उठाएं जाएंगें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस लाइन में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना पर जोर दिया। यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि यूनियन अपने सभी सदस्यों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्यनशील है। कहा कि यूनियन के किसी भी सदस्य को यदि इलाज के दौरान कोई परेशानी होती है तो वह यूनियन के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सकता है।
यह भी पढ़ें : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
बैठक में यूनियन के मंडलीय उपाध्यक्ष डा.नवीन जोशी, मंडलीय सचिव मनोज लोहनी, महिला जिला उपाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे व रवि पांडे ने भी पत्रकार हितों को लेकर विचार रखें। इससे पूर्व नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी ने यूनियन की नैनीताल ईकाई की ओर से यूनियन के प्रांतीय, मंडलीय व जिला स्तरीय समेत सभी पत्रकारों का स्वागत किया। बैठक के दौरान यूनियन की ओर से यूनियन के सभी सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरित किए गए। अंत में जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित ने सभी का आभार जताया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स” मुहिम के तहत युवाओ ने लगाई दौड़
इससे पूर्व बैठक में मौजूद सभी प्रांतीय व मंडलीय पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक के दौरान अपनी सामाजिक सहभागिता निभाते हुए नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पांडे ने कहा कि नगर में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं, साथ ही नगर की उदीयमान प्रतिभाओं को निखारने का भी उनकी ओर बीड़ा उठाया जा रहा। पांडे ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार में लंबे समय से मीडिया की अहम भूमिका रही है जिसके लिए उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया।
बैठक में नवीन पालीवाल,गौरव जोशी, किशोर जोशी, भूपेंद्र मोहन रौतेला, रमेश चंद्रा,गुंजन मेहरा,तेज सिंह नेगी, ललित जोशी, गंगा सिंह बिष्ट, लता नेगी, पंकज कुमार, सुनील भारती, प्रदीप कुमार, दिनेश आर्या, मुनीब रहमान, कमलेश बिष्ट, नरेश कुमार, संदीप कुमार, कांता पाल, दीपक कुमार, प्रवीण कपिल, नीरज जोशी, शीतल तिवारी, दिव्यंत साह, अजमल हुसैन सिद्दीकी,संतोष बोरा,सुनील बोरा, दिनेश लोहनी, दीप्ति बोरा, सीमा नाथ, नीतू आर्या, आकांक्षा आदि पत्रकार मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने किया पुलिसलाइन का निरीक्षण
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.