राज्य कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न , कैबिनेट की इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 18 मुद्दों पर फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में आरटीई के तहत बच्चों को प्रतिपूर्ति देने को लेकर फैसला हुआ। अब प्रति बच्चे के लिए 13 सौ की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा। इसके अलावा सहकारिता विभाग में राज्य को ऑपरेटिव बैंक एवं राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफेशनल एमडी की नियुक्ति हो सकेगी। इसके पहले वहां अधिकारी नियुक्त होते थे। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। 4867 करोड के लगभग का अनुपूरक बजट आएगा।

राज्य कैबिनेट में उम्र कैद की सजा को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी को कभी भी छोड़ा जा सकता है। पहले कैदी क़ो 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो ही सजा माफ़ी होती थी। वही महिला और पुरुष की सजा अहर्ता भी एक कर दी गई है। एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी वहीँ पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

परिवहन निगम के लिए भी बड़ी खबर कैबिनेट की बैठक में आयी है। अब बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम दर्ज होगी। अभी तक सरकार की जमीन परिवहन निगमों को लीज पर चल रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मंजूरी मिली है। लीसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और चन्दन राम दास ने ऑनलाइन रूप से बैठक में प्रतिभाग किया। दोनों के क्षेत्रों के भ्रमण पर होने के कारण वर्चुअल रूप से कैबिनेट की बैठक में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने नैनीताल से किया डॉ सरस्वती खेतवाल का टिकट फाइनल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page