रामनगर रेलवे स्टेशन को मिला अत्याधुनिक इलैक्ट्रिानिक इंटरलाॅकिग
न्यूज़ डेस्क , बरेली ( nainilive.com ) – महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री वी.के. त्रिपाठी की प्रेरणा एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री ए.के. मिश्रा के तकनीकी दिशानिर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम बचे मैकेनिकल इंटरलाॅकिंग के इज्जतनगर मंडल के रामनगर स्टेशन को अत्याधुनिक इलैक्ट्रिानिक इंटरलाॅकिग से बदलाव कर मैकेनिकल इंटरलाॅकिग को पूर्वोत्तर रेलवे के मानचित्र से मिटा दिया गया है। इसके साथ इस स्टेशन को 25 के.वी.ए. के रेल विद्युतीकरण के अनुकूल उपकरणों से लैस किया गया है जिससे निकट भविष्य में प्रस्तावित मुरादाबाद-रामनगर रेल खंड के विद्युतीकरण को सुगमता से किया जा सके। इसमें सिगनल विभाग के लीवर आपरेटेड काॅटों को मोटर काटों में बदलाव के साथ स्टेशन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान करते हुए संरक्षा व्यवस्था का उन्नयन किया गया है। साथ ही यात्री सुविधाओं में आधुनिकीकरण करते हुए स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर श्री आशुतोष पंत के कुशल नेतृत्व एवं प्रयासों से तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि रामनगर स्टेशन के उन्नयनीकरण का कार्य को रेल विद्युतीकरण के कार्य के तहत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत किया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में समाप्त किया जाना था। उक्त कार्य को संपादित कराने में वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) श्री विकास कुमार सिंह, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री धनन्जय सिंह सहित अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.