हिंदू जागरण मंच की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की रहे मौजूद
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार को हिंदू जागरण मंच नैनीताल की एक आवश्यक बैठक हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रचार प्रमुख हरीश राणा ने किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया की वह एक सप्ताह पूर्व से भारत नेपाल चीन सीमा से लगे हुए सीमांत क्षेत्रों की यात्रा पर रहे। आदिकैलाश, ओम पर्वत एवं सीमांत क्षेत्रों की यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सिंगोली की संधि के पश्चात कालापानी क्षेत्र को भारत एवं नेपाल की सीमा के रूप में स्वीकार किया गया था।
इसलिए चीन के दबाव में आकर किया गया नेपाल का दावा भ्रामक एवं झूठ है। कालापानी एवं लिपुलेख दर्रा चीनी गतिविधियों पर नजर रखने एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। कुछ सीमांत क्षेत्रों में बिजली एवं दूरसंचार की व्यवस्था नहीं है। इसके संबंध में वह प्रदेश सरकार से वार्ता कर अति शीघ्र व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे।
इतनी विषम एवं विकट परिस्थितियों में भी देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत ग्रामीणों के जज्बे से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। यात्रा में आलोक धामी, राजू नेगी, मनोज साही, राजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नेगी भी शामिल रहे। सीमांत क्षेत्रों में आइटीबीपी के जवानों की कड़ी सुरक्षा चौकसी में सीमाएं सुरक्षित है।
सीमांत क्षेत्रों की जन भावनाओं से जुड़े रहने के उद्देश्य से हिंदू जागरण मंच अगस्त 2021 में आदिकैलाश महोत्सव का आयोजन करेगा। जिसमें मुख्य रूप से आदिकैलाश यात्रा, ओम पर्वत एवं सीमांत क्षेत्रों की यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा।
इस दौरान सचिन मेहता, पान सिंह बिष्ट, नवीन तिवारी, डॉ केतकी कुमैय्या, भास्कर आर्य, वैभव आर्य, सार्थक गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.