राज्य विज्ञान महोत्सव 2022 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के राज्यस्तरीय प्रोग्राम के संचालन के लिए हुआ बैठक का आयोजन
हल्द्वानी ( nainilive.com )- राज्य विज्ञान महोत्सव 2022 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के राज्यस्तरीय प्रोग्राम के संचालन के लिए एक आवश्यक बैठक का आयोजन खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया गया जिसमें एससीईआरटी देहरादून के अपर निदेशक आर डी शर्मा तथा संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत एवं कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत के द्वारा बताया गया के 22 नवंबर को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोक नृत्य रोलप्ले तथा निबंध विधाओं में राज्य स्तर के समस्त 13 जनपदों से 200 प्रतिभागी बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत ने बताया कि, 23 नवंबर से 26 नवंबर 2022 तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया जाएगा, जिसमें विज्ञान मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, 550 प्रतिभागी बच्चे एवं 150 मार्गदर्शन एवं सहयोगी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे कहा कि, संपूर्ण कार्यक्रम में आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है । स्थानीय विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी एवं अन्य कार्यक्रमों को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल में विजिट कर सकते हैं।
राज्य विज्ञान महोत्सव के सफल आयोजन में डाइट उधम सिंह नगर से नामित एन पी ई पी के स्टेट कोऑर्डिनेटर चेतना मिश्रा, सीमा त्रिवेदी, जिला समन्वयक नैनीताल एनपीईपी हरीश सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश चंद्र जोशी, डीईओ माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा, सोहन सिंह माझिला के अतिरिक्त एससीईआरटी के गंगा घुघत्याल, शिवानी चंदेल, प्रदीप जोशी, आशुतोष शाह,हेम त्रिपाठी, गौरीशंकर काण्डपाल, मदन गिरी गोस्वामी, अमर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.