स्ट्रॉबेरी है तैयार खरीदार नही मिलने से काश्तकारों को उठाना पड़ रहा है भारी नुकसान
संतोष बोरा , नैनीताल/ज्योलीकोट ( nainilive.com )- स्ट्रॉबेरी ऐसा रसीला फल जो खाने में जितनी स्वादिष्ट है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है। प्रोटीन, कैलोरी, फाइबर, आयोडीन, फोलेट, ओमेगा 3, पौटाशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटीमिन बी और सी के गुणों से भरपूर स्ट्रॉबेरी,कई बीमारीयों से लड़ने की ताकत देता है। इसका सेवन डायबिटीज, कैंसर और दिल की बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बीते 22 मार्च से 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है जिसका असर सबसे सबसे ज्यादा छोटे किसानों व काश्तकारों के ऊपर दिखाई दे रहा है।
नैनीताल जनपद, भीमताल ब्लॉक के ज्योली गांव में भी काश्तकारों को लॉक डाउन की मार झेलनी पड़ रही है। 15 से 20 परिवारों वाला ज्योली गांव के सभी लोग स्ट्रॉबेरी की खेती करते है।और इससे होने वाली आमदनी से ही पूरे वर्ष भर आजीविका चलाते है। लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते खरीदार नही मिलने से इन काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
काश्तकार नवीन चंद पांडे कहते हैं कि लॉक डाउन के चलते इस बार हमारी स्ट्रॉबेरी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी पहले 120 रुपये किलो के हिसाब से व्यपारी हमारे खेतो से लेकर जाते थे लेकन इस बार खरीदार नही मिलने से गांव के लोगो को ही मुफ्त में चटनी आदि बनाने के लिए देने पर मजबूर है। जबकि हम लोगो को इससे एक से दो लाख रुपये की आमदनी होती थी वही इस बार अगली फसल के लिए बीज का पैसा भी निकालना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
काश्तकार पूरन चंद भट्ट कहते हैं कि हमारी स्ट्रॉबेरी नैनीताल हल्द्वानी, रानीखेत,भवाली,भीमताल में जाती थी और पर्यटक सबसे ज्यादा खरीदारी करते थे लेकिन इस बार लोक डाउन के चलते कोई खरीदार नही आ रहा है जिसके चलते हम लोग खुद ही खेतो से तोड़ रहे है और आस पास के लोगो को 50 रुपये किलो के हिसाब से बेचने पर मजबूर हो रखे है जिसके चलते इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि गांव के सभी परिवार स्ट्रॉबेरी की फसल पर ही निर्भर रहते है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.