10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नैनीताल स्कूलों के छात्र-छात्रायें

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शुक्रवार (सीआईसीएसई) के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। जिनमे नगर के चार प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया है।

नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में 10 वीं में देव बवाड़ी ने 96.8 फीसदी, उत्कर्ष सती ने 95.8 फीसदी व गर्वित कांडपाल ने 95.6 फीसदी जबकि 12वीं के विज्ञान वर्ग में आदित्य साह ने 96.75 फीसदी, भूमिक रावत ने 96.0 फीसदी व विनय नगरकोटी ने 92.7 फीसदी, वाणिज्य वर्ग में तनिष्क छावड़ा व लोकेश मेलकानी ने 85.5 फीसदी, कुशाग्र सिंह ने 83.25 फीसदी व अमन सबरी ने 83.0 फीसदी जबकि मानविकी वर्ग में भूपेश साह ने 88.0 फीसदी, शौर्य वर्धन मेहरा ने 81.75 फीसदी व कृष्ण शर्मा ने 78.25 फीसदी अंकों के साथ प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

नगर के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की 10वीं में विदुषी साह ने 95.8 फीसदी, भूमिका भनौट ने 95.6 फीसदी तथा साक्षी बिष्ट ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये हैं। परीक्षा में 98 छात्राओं ने परीक्षा दी थी इसके अलावा कल्याणी तिवारी ने 94.0 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी क्रम में 12वीं में 71 छात्राओं में से तनीषा कौर सेठी ने 97.25 प्रतिशत, स्कंदिता तिवारी 97.0 फीसदी व सेरेना मैथ्यू ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज में 10वीं में रौनक जायसवाल ने 94.6 फीसदी, अंशुमान अग्रवाल ने 93.8 फीसदी, वेदांत अग्रवाल ने 93.2 फीसदी व माधव सिकरवार ने 93.2 फीसदी अंक हासिल किए जबकि 12वीं में काव्या गुप्ता ने 97.75 फीसदी, आमिरा मार्थवे सिंह व मुहम्मद समीर ने 92.25 फीसदी जबकि मुहम्मद अमाद ने 92.0 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

नगर के प्रतिष्ठित आल सेंट कालेज में 10वीं में वर्णिता केडिया ने 97.0 फीसदी, प्रियांशी मित्तल व आर्शिता सिंह ने 95-95फीसदी, रुहानी अरोरा, अदिति अग्रवाल, दिया सेठी व सानिया वाधव ने क्रमशरू94.0 फीसदी इसके अलावा खुशी सोएब, रिसिता जोशी, रक्षा कपिल ने 93.0 फीसदी तथा इनिका संधु, शिवानी स्वरुपा, प्रकृति बिष्ट व जसलीन कौर सलुजा ने 92 फीसदी अंक हासिल किए।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

इसी तरह 12वीं में नुरुीन मलिक, नंदिनी नेगी व पोर्सिया मलिक ने 95 फीसदी, हिमानी बिष्ट व विदिशा कटौच ने 94 फीसदी, आदिया जिलानी व साक्षी चैधरी ने 93 फीसदी, मानसी तिवारी व हाना गुप्ता ने 92 फीसदी जबकि मनमीत कौर ने 91 व श्रीया वर्मा तथा गुरकीरत के.चड्डा ने 90 फीसदी अंक हासिल किए।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page