मानदेय को लेकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन,,,कहा ये
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- नैनीताल के हल्द्वानी के राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कर रहे छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ मानदेय को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है और जमकर प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दे कि इस दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को ड्यूटी के दौरान ₹15000 प्रति माह दिए जाएंगे। परंतु उनको अब तक किसी भी तरह का कोई मानदेय नहीं दिया गया है। बल्कि सिर्फ और सिर्फ सरकार की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे तंग आकर छात्र-छात्राओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और मांग करने लगे, कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।