बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- बिड़ला विद्या मंदिर ने अपने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने जिम्नास्टिक्स, ताइकवानडो और मास पीटी में शानदार प्रदर्शन किया। मास पीटी में लगभग 400 बच्चों ने एक साथ भाग लिया। रंग बिरंगी ड्रेस में ये बच्चे बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। प्रस्तुति के दौरान अलग-अलग आकृतियां बनाकर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी और संस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमोडोर विजेश कुमार गर्ग (वीएसएम) जो बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल के पूर्व छात्र भी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर की। इसके बाद छात्रों ने जिम्नास्टिक्स, ताइकवानडो और मास पीटी के अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया। संस्कृतिक प्रोग्रामों में छात्रों ने संगीत, नृत्य और अभिनय का अद्भुत प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, “हमें अपने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है। वे हमेशा नई ऊंचाइयों को छूते हैं।”
आज का दिन हमारे स्कूल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वार्षिकोत्सव का अवसर हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाने का, नए संकल्प लेने का और भविष्य की योजनाओं को बनाने का है। मैं अपने सभी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देता हूं। आपकी सफलता हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे शिक्षकों को भी धन्यवाद, जिनकी दिशा और मार्गदर्शन से विद्यार्थी सफलता की ओर बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 के ओवरआल चैंपियंस का खिताब सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस को दिया गया और उपविजेता विवेकानंद हाउस रहा। जूनियर वर्ग में ओवरऑल चैम्पियन रमन हाउस रहा। वहीं एथलेटिक मीट में सीनियर ग्रुप ए में ग्रुप चैंपियन का खिताब रीवा चौधरी और ग्रुप बी में एथलेटिक चैंपियन का किताब गौरवादित्य सिंह बिष्ट, ग्रुप सी में शिवांश सिंह और ग्रुप डी में सम्राट मौर्या ने अपने नाम किया।इस वार्षिकोत्सव ने एक बार फिर साबित किया कि बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का एक आदर्श मंच है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक संजय गुप्ता, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश मुलासी, हेडमास्टर अजय कुमार शर्मा खेल विभाग के पृथ्वीराज सिंह किरौला लीला सिंह बिष्ट केदार सिंह गड़ियां, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, नीरज सक्सेना, बृजेश पांडे, गुरतेज सिंह, आलोक अस्थाना, आदि उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page