अंग्रेजी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- ‘एम0बी0राज0०स्ना०महा0 हल्द्वानी के अंग्रेजी विभाग के “लिटररी क्लब” द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के दौरान “ Events and Issues related to Indian independence struggle and freedom fighters “ (इवेंट्स एंड इश्यूज रिलेटेड टू इंडियन इंडिपेन्डेन्स स्ट्रगल एंड फीडम फाइटर्स) विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की. भाषण प्रतियोगिता में तानया मिश्रा, सुदर्शन उपाध्याय, एवं प्रीति नेगी कमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय रहे जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में भानुप्रिया पाठक, हिमांशु बल्यूटिया, एवं गुंजन पलड़िया ने कमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
रचनात्मक लेखन के तहत निबंध प्रतियोगिता में सुदर्शन उपाध्याय, भावेश पाठक, एवं शिवानी पौड़ी ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय जबकि काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावेश पाठक एवं अंकित उपाध्याय ने कमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंगेजी के विभागाध्यक्ष प्रो0 हेमन््त कुमार शुक्ला ने बताया कि समस्त विजेताओं को उचित अवसर पर प्रमाणपत्रों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. प्रो० भारती सिंघल, प्रो0० नीरू गुप्ता, एवं डॉ0 नीरज रूबाली निर्णायक मंडल में रहे जबकि कार्यकम का संचालन अंग्रेजी विभाग की डॉ0 नीलोफर अख्तर ने किया. इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ0 महेश कुमार, डॉ0 कविता बिष्ट, डॉ0 कविता पंत, निर्मल मेहता, पीयूश त्रिपाठी के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे. प्राचार्य प्रो0 बी0 आर0 पंत ने कार्यकम के सफल संचालन के लिए अंग्रेजी विभाग के “लिटररी क्लब” की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुए बधाई दी.
यह भी पढ़ें :शहरों में होर्डिगं लगाकर अपराधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.