यूओयू में ग्रीष्मकालीन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

यूओयू में 20 जुलाई तक ले सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन

यूओयू में 20 जुलाई तक ले सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। यहां 30 नवंबर तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के करीब 92 विषयों में प्रवेश ले सकेंगे। यूओयू में बुधवार से स्नातक के 12, स्नातकोत्तर के 31, डिप्लोमा के 16 व प्रमाणपत्र के 33 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन माह तक बिना लेट फीस के प्रवेश दिया जाएगा। स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में बीते साल से सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है। प्रथम या द्वितीय सेमेस्टर/वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी बिना परीक्षा परिणाम के अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं के पास अपनी ई-मेल आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यूओयू हर घर तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। साथ ही उच्च शिक्षा से कोई वंचित न रहे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page