चाँद के साये में कैद होगा सूर्य , दुर्लभ सूर्यग्रहण लगेगा रविवार की सुबह

Share this! (ख़बर साझा करें)

दुर्लभ सूर्यग्रहण लगेगा रविवार की सुबह- भारत समेत दुनिया के कई देशों में नजर आएगा ग्रहण।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार सुबह खण्डग्रास यानी वलयाकार सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। ये अद्भुत खगोलीय घटना नैनीताल में सुबह 10.25 में शुरू हो जाएगी, जबकि दुनिया के कई अन्य देशों में ग्रहण लगने और छटने के समय में अंतर होगा। ये वलयाकार ग्रहण होगा। यंहा अपरान्ह 12.09 बजे सूर्य का अधिकांश हिस्सा 96 प्रतिशत ग्रहण की चपेट में आ जायेगा। दोपहर 1.54 बजे ग्रहण छट जाएगा। देहरादून , जोशीमठ, चमोली न्यू टिहरी में ग्रहण 90 फीसद लगेगा। इसके अलावा राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में वलयाकार ग्रहण लगेगा। बाकी हिस्सों में आंशिक ग्रहण ही नजर आने वाला है। भारत के अलावा, एशिया , अफ्रीका व यूरोप के कुछ क्षेत्र में ग्रहण नजर आएगा। एरीज के खगोल वैज्ञानिक डॉ शशिभूषण पांडे ने ग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वलयाकार सूर्यग्रहण की अपनी अलग सुंदरता है। इस ग्रहण में चांद पूरी तरह से सूर्य को अपने साये में नही ले पाता। सूर्य का आखिरी हिस्सा ग्रहण से मुक्त रह जाता है। जिस कारण सूर्य आग के छल्ले की तरह नजर आता है। वलयाकार ग्रहण धरती के 21 किमी की छोड़ी पट्टी मे ही देखा जा सकेगा। बाकी हिस्सों से आंशिक ग्रहण ही नजर आएगा। ग्रहण के वैज्ञानिक महत्व को लेकिन एरीज 4 दूरबीन लगा रहा है। दो दूरबीन सीसीडी कैमरे से लैस होंगे। जिनसे ग्रहण के हर पल की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया जा सकेगा। ज़ूम, फेसबुक व यू ट्यूब के जरिये सूर्यग्रहण को ऑनलाइन दिखाया जा सकेगा। कोरोना संक्रमण के कारण लोग एरीज नही आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page