ज्योलीकोट मे मनाया स्वच्छ्ता पखवाड़ा
-वृक्षारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- सोमवार को जन शिक्षण संस्थान के माध्य्म से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत घर गाँजा ज्योलीकोट मे महिला एवं निर्बल वर्ग उत्थान समिति के तत्वाधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे समूह की महिलाओं द्वारा पंचायत घर के आसपास विभिन्न प्रजाति के पौंधे रोपे गये। वहीं जन शिक्षण संस्थान द्वारा कंप्यूटर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके तीन दर्जन से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
समिति सदस्य पवन कुमार ने बताया कि महिलाओं व निर्बल वर्ग के हित के लिए सैदव शिक्षण सहित अन्य जनसरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराते आई है। इसी क्रम मे सोमवार को वृक्षारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान भीमताल से मोहित पांडेय, गोपाल, क्षेत्र पंचातय सदस्य रानी कोटलिया, मंजू देवी, कमलेश कोटलिया सहित अन्य महिलाएं व प्रशिक्षणार्थियों मौजूद रहे। संचालन पवन कुमार ने किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.