अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का एलान, इस्लाम के आधार पर महिलाओं को मिलेग अधिकार

Share this! (ख़बर साझा करें)

National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- तालिबान ने अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके चलते हर जगह अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ है। अन्य देशों में रहे अफगानी लोगों को अपने परिजनों की सलामती की चिंता सताने लगी है। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है।एएनआई टोलो न्यूज के अनुसार तालिबान द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि 1990 के तालिबान और आज के तालिबान कि विचारधारा और विश्वास वही है क्योंकि हम मुसलमान हैं, लेकिन अनुभव के मामले में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब हम और ज्यादा अनुभवी हैं और अलग नजरिया भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार स्थापित करना चाहते हैं जो सभी पक्षों को समाहित करे। जबकि एएनआई ने टोलो न्यूज के अनुसार मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि तालिबान इस्लाम के आधार पर महिलाओं को उनके अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं स्वास्थ्य और अन्य ऐसे क्षेत्रों में काम कर सकती हैं, जहां जरूरत है। महिलाओं के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होगा।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति करार कर दिया है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए। वही भारत ने अब तक इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page