बीएम शाह ओपन एयर थिएटर के निर्माण को लेकर आर्किटेक्ट, ठेकेदार व रंगकर्मियों के मध्य हुई वार्ता
थिएटर की बुनियादी चीज़ों को मानचित्र में कराया गया शामिल
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बीडी पांडे अस्पताल के सामने स्थित बीएम शाह ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य काफ़ी लम्बे समय से रुका हुआ है, जिसको लेकर शुक्रवार को ज़िलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर रंगकर्मियों से वार्ता की गयी, जिसमें थिएटर का डिज़ाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट तथा निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के मौजूद रहे, वार्ता के दौरान रंगकर्मी इदरीस मलिक ने सुझाव देते हुए कहा कि थिएटर के साथ कई महत्वपूर्ण स्थान होते हैँ, जिसे निर्माण मानचित्र में शामिल करना बेहद ज़रूरी है। जिसमें कलाकारों के लिये ड्रेसिंग / मेक अप रूम, लाइट -साउंड बूथ तथा स्टेज की छत बहुत महत्वपूर्ण हैँ, जिसे अर्किटेक्ट ने नोट कर लिया, उपरोक्त सुझावों को ज़िलाधिकारी की सहमति के पश्चात् अमली जामा पहनाया जायेगा।
साथ ही वार्ता के दौरान रंगकर्मियों ने कला के कई आयामों पर चर्चा की जिसमें लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये राज्य के लोक कलाकारों को टेक्निकल ट्रेनिंग वर्कशॉप दिए जाने पर विचार व्यक्त किये गए। जिसमें परम्परागत वाद्य यंन्त्रों, लोक गाथाओं का मंचन, लोक परिधानों को संजोना, लोक एवं मॉडर्न टेक्निक को मिलाकर उसका मंचीकरण करना इस विषय पर वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, किशन लाल, रोहित वर्मा ने विचार रखे। ओपन थिएयर में साप्ताहिक लघु फ़िल्म शो करना जिसमें उत्तराखंड की कहानियों का फिल्मांकन, स्क्रिप्ट, अभिनय, कैमरा, वर्कशॉप आदि पर अजय पवार व अमित साह ने विचार व्यक्त किये तथा स्क्रिप्ट राइटिंग व शॉट डिवीज़न पर मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) ने विचार रखे वहीं स्टेज क्राफ्ट व परिधान के विषय पर मो. जावेद हुसैन, अनवर रज़ा व नीरज डालाकोटी ने कमान संभाली।
उत्तराखंड की पेंटिंग व ऐपण का मंच पर व परिधानो में कैसे प्रयोग किया जाये इस विषय पर नासिर अली व अनमोल नेगी ने अपने विचार रखे, वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीस मलिक ने कहा कि वे ओपन एयर थिएटर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली बाल नाट्य कार्यशाला का निर्देशन करेंगे। निर्माणाधीन बीएम शाह ओपन एयर थिएटर की वार्ता में शामिल होने वाले रंगकर्मियों में डीके शर्मा, कँवल मलिक, अनवर रज़ा, पवन कुमार, किशन लाल, अजय कुमार, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, मो. जावेद हुसैन, अजय पवार, अमित साह, मो. खुर्शीद हुसैन, सुनील कुमार, अनमोल नेगी प्रशासन की ओर से आर्किटेक्ट रक्षित जोशी, ठेकेदार सर्वप्रिय कंसल, गोपाल बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.