प्रो0जीत राम को उत्तराखण्ड कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद डीएसबी परिसर में शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – डी0एस0बी परिसर,नैनीताल के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कृषि ,वन एवं पर्यावरण संकाय कृष्णापुर के समन्वयक प्रो0जीत राम को उत्तराखण्ड कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद विभाग में आगमन पर उन्हें पुष्प-गुच्छ तथा पदम का पौधा देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रो0जीत राम उत्तराखण्ड की धराली विधान सभा से विधायक भी रह चुकें है तथा राजनीति में सक्रिय भूमिका के साथ-साथ उनके कुशल दिशा निर्देशन में दर्जनों छात्रों ने शोध कार्य किया है तथा उच्च पदों पर कार्यरत है तथा वर्तमान में भी उनके निर्देशन में शोध-छात्र शोध कार्य कर रहें हैं । उन्होने खुद को वन-विज्ञान में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक के रूप स्थापित किया है उनके शोध-पत्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जर्नल से प्रकाशित हो चुके है साथ ही अनेक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है ।
साथ ही आज भारत का टोक्यों ओलंपिक में रजत पदक से खाता खुलने पर हर्ष व्यक्त किया तथा खिलाडियों के ओलंपिक में बेहतर प्रर्दशन कर राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। आज टोक्यो ओलंपिक में मणिपुर की वैटलिफटर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा वैट कैटेगिरी में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतकर राष्ट्र को गौरन्वित किया।
कार्यक्रम में प्रो0 एल0एस0 लोधियाल, प्रो0ललित तिवारी, डॉ0 आशीष तिवारी , डॉ0सुषमा टम्टा,डॉ0नीलु लोधियाल,डॉ0विजय कुमार, डॉ0नवीन पाण्डें,डॉ0वन्दना नेगी, डॉ0 श्रृति साह डॉ0वीना फुलेरा श्री संतोष कुमार एवं श्री कुन्दन बिष्ट इत्यादि रहें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.