All Saints’ College Nainital के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि कमिश्नर Deepak Rawat ने छात्राओं को दिए जीवन में आगे बढ़ने के मंत्र

Share this! (ख़बर साझा करें)

All Saints’ College Nainital Cultural Meet नैनीताल ( nainilive.com )- कोविड के दो निरंक व नीरस सालों के बाद ऑल सेन्ट्स कॉलेज, नैनीताल की शोभा आज दिन शुक्रवार 21 अक्टूबर को देखते ही बनती थी। विद्यालय के सभागार मे आज वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत ईश्वर, वंदना में किये गये नृत्य से हुई। इसके उपरान्त कक्षा 3 से 5 तक के नन्हे बच्चों की सामूहिक अंग्रेज़ी काव्य पाठ ‘लिटिल रेड राइडिंग हुड एंड द वुल्फ’ प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इसके बाद छात्राओं ने अनेक शास्त्रीय वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी कर राग बिहाग पेश किया। छात्राओं के समूह ने हिन्दी सूफी गाना गाकर फ़िज़ा मे मीठा रस घोल दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य मोहिनी अट्टअम ने सभी को लुभाया I कक्षा 1 व 2 की नन्ही परियों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने वायलिन मे कई बॉलीवुड गानों की धुन बजाकर माहौल को संगीतमय कर दिया।


इसके उपरांत ‘इंगलिश क्वायर’ में छात्राओं की कई अलंकृत गानों की पेशकश ने अनूठा समा बांध दिया। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘अल्लादिन’ की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं सीनियर छात्राओं की हास्य नाट्य प्रस्तुति ‘द किंग इन द किचन’ ने दर्शकों के दिलों को गुदगुदा दिया। कार्यक्रम का समापन छात्राओं द्वारा वयिलन मे कॉलेज एंथेम की धुन से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर आई ए एस श्री दीपक रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अपने जीवन के किस्सों की विवेचना करते हुए छात्राओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार होने का एहवान किया। वहीं उन्होंने कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल मे छात्राओं के वैयक्तिक भिन्नता को ध्यान मे रखते हुए पढाई के साथ साथ उनको हर क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाता है और यह एक बहुत ही प्रशंसनीय बात है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सुनी आम जनमानस की समस्याएं , दिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश


इस दौरान डी आई जी कुमाऊँ रेंज डॉ नीलेश आनंद भर्णे, कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन श्री विनय साह, सेंट मेरीज़ कंवेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता, सेंट पॉल कॉलेज मुरदाबाद के प्रधानाचार्य डॉ पीटर ईमानुयल, सनवाल स्कूल नैनीताल प्रधानाचार्या श्रीमती ईमानुयल व सनवाल स्कूल की श्रीमती सनवाल, वृन्दावन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह, श्री आलोक साह, कर्नल एस के सिंह, सुमन सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अरुसा बजाज, चयनिका राठौर, वसुंधरा भंदुला, इरा ढाका व मिला देयचीन ने किया। कार्यक्रम के अंत मे ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को दीपावली की बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो सूचि बिष्ट बनी डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की नयी विभागाध्यक्ष
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page