समस्त जनपद के सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- एमबीपीजी कालेज मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने लोक सभा सामान्य 2024 के सफल सम्पादन हेतु जनपद के सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, आदि की व्यवस्थायंे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी एआरओ को हैण्डबुक का अध्ययन करते हुए निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं अपने दायित्वों को भली भांति समझते हुए दायित्वों का निर्वहन करें।


संवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण कर वेबकास्टिंग आदि की व्यवस्था करने हेतु भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा जिन बूथों पर सडक मार्ग नही है तथा उन बूथों पर पैदल मार्ग से काफी समय लगता उन बूथों पर अतिरिक्त ईवीएम मशीन भेजी जायेगी। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि जिन बूथों पर नेटवर्क कनेक्शन नहीं है उनकी सूची बनाने के निर्देश दिये ताकि रियल टाइम पोलिंग प्रतिशत अपडेट करने हेतु उन बूथों पर वायरलैस सेट भेजे जा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी एआरओ, बीएलओ के साथ बैठक कर स्वीप प्लान बनायें। उन्होंने कहा कि बीएलओ को बूथ लेवल के सम्बन्ध में फील्ड की वास्तविक जानकारी होती है। उन्होंने कहा बीएलओ का मतदान प्रतिशत बढाने में एक अहम जिम्मेदारी होती है क्योंकि बीएलओ ही प्रतिदिन बूथ लेवल के मतदाओं से वाकिफ रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने ली स्प्रिंग एवम रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (SARRA) की बैठक


उन्होंने कहा जिन बूथों पर विद्युत की सम्भावना नहीं है उन बूथों पर सोलर लाईट या इमरजैंसी लाईट की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा जिन लोगों की आयु 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांग वोटरों को मतदान केन्द्र तक लाने हेतु कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके इसके लिए सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रत्येक बूथ का होमवर्क करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, फिंचा राम,सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी विशाल मिश्रा,एआरओ पारितोष वर्मा,रेखा कोहली, राहुल साह, प्रमोद कुमार, के एन गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को एमबीपीजी कालेज में बनने वाले लोक सभा सामन्य निर्वाचन 2024 कार्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी निर्वाचन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर तुषार सैनी को निर्देश दिये कि सोमवार 4 मार्च तक निर्वाचन कार्यालय की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जांए। जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम, एनआईसी कक्ष, स्वीप कक्ष, निर्वाचन कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, कार्मिक कक्ष तथा आब्जर्वर कक्ष का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी कक्षांे के बाहर बोर्ड अवश्य लगायें तथा जो भी कार्य होने है उन्हें शीघ्र किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले और नंधौर नदी के आपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने ली फॉलो अप बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुव्यवस्थित सम्पादन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोक के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर सामान्य रूप से प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों, वस्तुओं इत्यादि मदों के अनुमानित बाजार मूल्य की दरों के सम्बन्ध मंे बैठक कर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित दरों की सूची उपलब्ध कराई।उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांे से कहा कि इस सम्बन्ध में कोई सुझाव हैं तो देने का कष्ट करें। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page