सरकार का बड़ा फैसला, October के पहले सप्ताह में लगेगी बच्चों को कोरोना Vaccine
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। ताकि संभावित कोरोना की तीसरी से निपटा जा सके। इसी के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और अक्टूबर के पहले हफ्ते से इस एज गुरप के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कोरोना की डोज पहले उन बच्चों को दी जाएगी। जो कि किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर बीमार की श्रेणी में कौन सी बीमारी शामिल होंगी। इसकी घोषण सरकार द्वारा जल्द ही की जाएगी। जबकि इस मामले में कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डा एन के अरोरा का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए टीकाकरण जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी ये है कि जिन घरों में बच्चे हैं वहां सभी माता-पिता और घर के दूसरे सदस्यों को टीका लगवा लेना चाहिए और साथ ही स्कूल के अध्यापकों को भी। ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से बचे।