डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान : केस बंद करवाने बीजेपी ने दिया आप तोडऩे का ऑफर

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली (nainilive.com) –  दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों में सीबीआई जांच का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज एक बड़ा  दावा करते हुए बीजेपी पर आप पार्टी को तोडऩे के लिए ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया है.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेर खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के सिलसिले में मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 ठिकानों पर की सीबीआई की छापेमारी के बाद बीजेपी और ताबड़तोड़ संवाददाता सम्मेलन और ट्वीट करके एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया का यह ताज़ा ट्वीट उसी कड़ी में दिख रहा है.

दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 17 नवंबर, 2021 से लागू आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित प्रक्रियात्मक चूक और नियमों के उल्लंघन की जांच की पिछले महीने सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया के आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे. सक्सेना द्वारा जांच की सिफारिश करने के बाद दिल्ली सरकार ने जुलाई में यह नीति वापस ले ली थी.

सीबीआई ने शनिवार से आरोपियों से पूछताछ शुरू की. एजेंसी ने कहा कि वह छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों और सबूतों की जांच कर रही है एक अन्य आरोपियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सीबीआई ने प्राथमिकी में नौ निजी लोगों को नामजद किया है, जिनमें मनोरंजन एवं इवेंट कंपनी वनली मच लाउडर के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं कारोबारी विजय नायर, पर्नोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, ब्रिंडको स्प्रिट्स के मालिक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट के प्रबंधन निदेशक समीर महेंद्रू और हैदराबाद निवासी अरुण रामचंद्र पिल्लई शामिल है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page