पीपीजे सरस्वती विहार में मनाया गया महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजम  की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में 

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )– पा0 प्रे0 जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार नैनीताल विद्यालय में आज महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजम  की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में  हर्ष  उल्लास के साथ मनाई गई। आज के जयंती कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय  के   पी0जी0टी0 (गणित) श्री विकास सिंह थे जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश द्वारा की गयी । 

 इस क्रम में सर्वप्रथम छोटी कक्षा के छात्रों द्वारा गणितीय (माइंड वूस्टिंग) खेल अटल टिंकरिग लैब में खेला गया। इसके बाद विद्यालय की वन्दना सभा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमेें सर्वप्रथम 12 अ के छात्र विनीत नयाल ने श्री निवास रामानुजम के जीवन शैली पर प्रकाश डाला, इसके बाद 12 के ही छात्र विशाल् मेहरा ने आचार्य श्री निवास रामानुजम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विकास सिंह ने कहा कि गणित श्री निवास रामानुजम के व्यक्तित्व के ताने – बाने में समाई हुई थी। बचपन से उनके उठने- बैठने,चलने के सभी अंदाज गणितीय होते थे। यदि बहुत लंबी अवधि तक वे इस संसार में रहे होते तो आज दुनिया का स्वरूप कुछ और ही होता परन्तु हम सबका दुर्भाग्य था कि मात्र 32 वर्ष  की अल्पावस्था में ही आप हम सबको छोड़कर चले गए । 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय मार्गदर्शन में कहा कि यद्यपि रामानुजम  को विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था। फिर भी आपने विश्लेषण एवम् संज्ञा सिद्वांत के क्षेत्र में गहन योगदान दिया। न सिर्फ स्वयं गणित सीखा अपितु पूरे जीवन में गणित सीखी अपितु पूरे जीवन में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकल्प भी किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय में सभी छात्र और उपस्थित थे। संचालन श्री अतुल पाठक ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page