BJP सरकार ने जानबूझकर डुबाई दिल्ली, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी, आप नेता ने लगाये गंभीर आरोप

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  दिल्ली में यमुना नदी ने भारी तबाही मचाई. दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है. लोग परेशन हैं जबकि बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली का जानबूढझकर डुबाई गई. इसके लिए हथिनीकुंड बैराज का इस्तेमाल किया गया.

दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ने कहा, दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया. सौरभ भारद्वाज का दावा है कि हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया, जबकि पश्चिमी नहर के लिए कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से तीन तरफ को पानी निकलता है. मुख्य यमुना नदी के साथ वेस्टर्न और ईस्टर्न कैनाल से भी हथिनीकुंड का पानी निकलता है. यमुना का पानी सीधे दिल्ली के बीचों बीच से होकर निकलता है. इस बार सारा पानी षड्यंत्र के तहत दिल्ली की तरफ छोड़ा गया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए जीवंती भट्ट को मिला बीजेपी का टिकट

अधिकारी फोन नहीं उठाते

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि राहत शिविरों की हालत खराब है, खाना नहीं है, क्योंकि अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. आज हमारी मंत्री को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहना पड़ रहा है कि अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. अगर इतनी बड़ी आपदा में भी आप फोन नहीं उठा पा रहे हैं तो फिर नौकरी से इस्तीफा दे देना चाहिए. बाढ़ में फंसे लोगों को खाना, पानी देने में भी अधिकारियों को परेशानी हो रही है. उपराज्यपाल से अनुरोध करूंगा कि वो ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

इससे पहले शुक्रवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अपनी सरकार बाढ़ प्रभावित दिल्ली को और डुबाने के लिए हथिनीकुंड बैराज का उपयोग कर रही है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ को लेकर कहा कि आईटीओ बैराज पर 32 में ये 5 गेट बंद हैं. इन्हें हरियाणा सरकार सँभालती है. इनके बंद होने से पानी की निकासी आगे की तरफ बाधित हो रही है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page