कोरोना काल में हुए जो बेसहारा, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का मिला सहारा-सूबे के मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारम्भ
न्यूज़ डेस्क, हल्द्वानी (nainilive.com ) – कोरोना काल में हुए जो बेसहारा, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का मिला सहारा। सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से देहरादून से सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारम्भ किया। सोमवार को योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 1062 बच्चों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 3 हजार की धनराशि डाली गई। योजनान्तर्गत जनपद नैनीताल में 146 बच्चें लाभांवित हुए। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में 14 बच्चों को विधायक श्री राम सिंह कैडा व जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रमाण-पत्र वितरित किये।
वर्चुअल सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वात्सल्य योजना के अन्तर्गत कोविड-19 या अन्य बीमारियों से माता-पिता, संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के कल्याण हेतु राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 21 वर्ष आयु तक पात्र बच्चों को 3 हजार रूपये प्रतिमाह के साथ ही निःशुल्क राशन व शिक्षा दी जायेगी, साथ ही ऐसे बच्चों को सरकारी सेवा में 05 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण भी दिया जायेगा। जिलाधिकारी ऐसे बच्चों की सम्पत्तियों का संरक्षण भी करेगें, सह अभिभावक के रूप में हमेशा बच्चों के सहयोगी बने रहेगे, यह पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि योजना से लाभावित सभी बच्चें आगे बढे व नाम रोशन करें हमारी पहचान बनें।
उन्होने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वात्सल्य योजना के लाभार्थी न बढे यही पर थम जाय, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण औद्योगिक मंत्री गणेश जोशी व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने भी सम्बोधित किया।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के 146 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ सोमवार को प्रमाण-पत्र देकर उनके खातो में 3 हजार डीबीटी के माध्यम से डाल दिये गये है तथा 75 बच्चों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिनका सत्यापन किया जा रहा है उन्हे भी शीघ्र योजना से लाभिवत किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी व्यौमा जैन सहित लाभार्थी बच्चों व अभिभावक मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.