अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- दि0 12/05/2024 को वादी मुकेश कुमार सक्सेना पिता का नाम मुन्ना लाल पता आदर्शनगर तल्ली बमौरी हल्द्वानी द्वारा पुलिस को सूचित किया कि मुरादाबाद से हल्द्वानी बस में आते समय कालूशाही मन्दिर के पास बस से उतरते समय किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब काटकर पर्स चोरी कर लिया है इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 206/204 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही पॉकेट मारी की घटना के खुलासे हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

 पॉकेटमारी की घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास CCTV कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी–सुरागरसी की गयी एवं संदिग्ध हुलियों की तलाश में मामूर पुलिस टीम द्वारा दि0 12/05/2024 को चार अन्तर्राज्यीय पॉकेटमार को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तगणों के कब्जे से वादी का चोरी किया गया पर्स , 8000/- रू0 व पर्स में रखे वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उनके द्वारा पूर्व में मेरठ मुज्जफरनगर के आस- पास बसों में व भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था, इसके बाद उत्तराखण्ड का रूख किया गया अभियुक्तगण घटना से पूर्व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में रूकते हैं तथा वहाँ से पहाड को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग- अलग सीटों पर बैठ जाते हैं इसके बाद बस में किसी य़ात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है और उसके बाद जेब कतरी से मिले रूपयों का आपस में बंटवारा कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है –
1- अरशद पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र0
2- फैजल अहमद पुत्र मुन्ना निवासी साउथ खालापार निकट मदीना मस्जिद दरोगा कोठी थाना खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0
3-अरशद पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र
4- शकील पुत्र रहीस अहमद निवासी मुमताज नगर गुलईस्ता गार्डन गली नं05 थाना लीसाड़ी गेट जिला मेरठ उ0प्र0

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

अभियुक्तों से पुलिस ने की बरामदगी

1- अरशद पुत्र जमील अहमद के कब्जे से मुकदमा वादी का पर्स, 4000/- रू0 व आधार कार्ड आदि
2- फैजल अहमद पुत्र मुन्ना के कब्जे से 1500/- रू0
3- अरशद पुत्र बाबू के कब्जे से 1500/- रू0
4- शकील पुत्र रहीस अहमद के कब्जे से 1000/- रू0

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

गिरफ्तारी टीम में निम्न पुलिसकर्मी शामिल रहे –
1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
2-उ0नि0 विजय पाल चौकी भोटिया पडाव विवेचक
3- कानि0 भूपाल सिंह चौकी मंगल पडाव
4-कानि0 संतोष बिष्ट चौकी मंगल पडाव

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page