हल्द्वानी बेस अस्पताल की सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन पड़ी ठप

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल का सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे टेस्ट पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा है। इस कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सीटी स्कैन के एनुअल मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने के कारण एजेंसी मशीन को ठीक नहीं कर रही है। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन जल्द व्यवस्था को ठीक करने का दावा कर रहा है।


नैनीताल जिले के लोगों के लिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स रे की सुविधा केवल हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपलब्ध है। बेस हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पिछले 15 दिनों से सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन पहाड़ और दूरदराज से आने वाले मरीज निजी हॉस्पिटल में टेस्ट कराने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन

बेस अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि डिजिटल एक्स रे मशीन ठीक करने के लिए एजेंसी को पत्र के साथ-साथ फोन से भी अवगत कराया गया है। तकनीकी दिक्कत के चलते पार्ट बाहर से आने हैं, जिसके कारण एक्स रे मशीन की मरम्मत नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सीटी स्कैन को ठीक करने वाली कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस फीस का कुछ भुगतान बकाया है। इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। साथ ही कंपनी से भी संपर्क बनाया गया है जिससे सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। फिलहाल, उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page