चारधाम यात्रा को सुचारू करने की मांग तेज, बोला NSUI, बीजेपी हैं धर्म विरोधी सरकार
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तराखंड में लगातार चारधाम यात्रा को शुरू करने की मांग उठाई जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान जहां एक तरफ प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, तो दूसरी ओर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा जा रहा है। आपको बता दे कि सोमवार यानी की आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बद्रीनाथ धाम कूच किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्त्ताओ का कहना है कि हम चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए बद्रीनाथ जा रहे थे…लेकिन पुलिस ने उन्हें पाण्डुकेश्वर से आगे नहीं जाने दिया गया। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार धर्म विरोधी सरकार है। जिसने सिर्फ प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। आज उन्होंने कहा कि आज भारत में सभी मन्दिर खुले है केवल उतराखंड में चारधाम ही बन्द है ,औऱ चारधाम से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है। जिसके कारण आज उन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है।