कुमाऊं विश्वविद्याल के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के प्रथम सत्र का हुआ सफलता पूर्वक आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ यूनिवर्सिटी ईनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आज दिनांक 13 जून 2022 को एक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। केयू आई आई सी की निदेशक डॉ सुषमा टम्टा जी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए यह बताया गया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल द्वारा कुमाऊं यूनिवर्सिटी को इंपैक्ट लेक्चर सीरीज फेज टू स्कीम के लिए चयनित किया गया है। इस स्कीम के तहत आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा टम्टा द्वारा के यू आई आई सी को संरक्षण देने और उनकी दूर दृष्टि के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन के जोशी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Ad

कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो एन के जोशी जी ने अपने अधक्षीय संबोधन में प्रतिभागियों को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति महोदय द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि चूंकि उत्तराखण में औषधीय पौधों की प्रचुरता है और साथ ही होम स्टे भी खूब चल रहे है तो अगर छात्र टेक्नोलॉजी को इनके साथ लेकर चले तो अपने खुद के स्टार्टअप शुरू कर सकते है और सफलता भी पा सकते है। आज के प्रथम सत्र में प्रो मनु शर्मा जी जो की पंजाब से है उनके द्वारा “हाउ टू डू टेक्नो एंट्रोप्रीनियरशिप” विषय पर व्याख्यान दिया गया। दितीय सत्र में एम डी सनफॉक्स टेक्नोलॉजी श्री रजत जैन द्वारा प्रतिभागियों के साथ अपनी सफलता की यात्रा का अनुभव साझा किया गया।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

डा छवि आर्या समन्यवक, इंपेक्ट लेक्चर सीरीज ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर के यू आई आई सी कन्वेनर डा नीलू लोधियाल, तकनीकी टीम में श्री अनुभव मेहरा,, डा नंदन सिंह, तथा श्री इंदर तथा श्री के के पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डा ललित तिवारी निदेशक एसआरआईसीसी, डा अनिल बिष्ट, डा गीता तिवारी, डा बी एस कालाकोटी जी, डा महेश, डा नरेंद्र सिजवाली, डा बीना तिवारी, डा डा अमित मित्तल, सौम्या, प्रीति, रिया, शीतल, वसुंधरा लोधियल, योगेश चन्द्र, अनमोल वशिष्ठ, हर्ष तिवारी, नवीन, नीतीश, राहुल नीलक्षी, विभूति, कुंजिका दुर्गापाल, नीतू आर्या, दिशा, गौरी शंकर, किरण, भावना अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। डा हर्ष चौहान ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया और अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव : नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने लिया निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page