सरकार योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लोकार्पण के लिए भी है संकल्पबद्ध – सीएम धामी
हल्द्वानी ( nainilive.com )- लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो करते हुए सभा स्थल महर्षि विद्या मंदिर, अमृतपुर पहुंचे जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लोकार्पण के लिए भी संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में आज रानीबाग पुल का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जमरानी बांध निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सहमति भी दी गई है। भारत सरकार द्वारा लगभग 1200 टॉवर 4 जी के लिए विभिन्न स्थलों पर स्वीकृत किये गए है। भारत नेट योजना के तहत लगभग 02 हजार गांव को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एच एम टी की भूमि पर मिनी सिडकुल प्रस्तावित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधा में सुधार हेतु भारत सरकार की पर्वतमाला परियोजना ( रोपवे विकास कार्यक्रम) का सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिलेगा जिसमें 40 प्रमुख स्थलों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है जिसके बनने के बाद कुमाऊँ से ही दुनिया भर की उड़ान शुरू होगी। श्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड पलायन रोकथाम योजना प्रारम्भ की गई है जिसके तहत लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंडवासियों को स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए भी समाधान किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड की भौगोलिक विषमता के आधार पर योजना बनाई जाए, जिससे अधिकतम लोग योजना का लाभ उठा सके। इसके लिए नीति आयोग व क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी चर्चा हुई है।
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्तियों में जो भी घपले सामने आ रहे है उसमें सरकार किसी को भी बख्शने वाली नहीं है, दोषी चाहे कितना बड़ा भी हो उस पर कार्रवाई की जाएगी। तथा 2015 की दरोगा भर्ती की जांच भी एसटीएफ को दी गई है। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि अग्निपथ योजना में पहाड़ी युवाओं के लिए शारीरिक मापदण्ड (ऊंचाई व सीने) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्व की भांति ही शारीरिक मापदण्ड की व्यव्यस्था की है। इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर, रानीबाग तथा आँचल लोक संस्कृति उत्थान समिति, हल्द्वानी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यदाई संस्था हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी इंजीनियर की तारीफ की. उन्होंने पुल निर्माण टीम में शामिल इंजीनियर स्वाति पंत को भी सम्मानित किया और सभी इंजीनियर को बधाई दी. कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण रेखा आर्या, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक राम सिंह कैडा, डा0 मोहन बिष्ट, वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी,मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, समीर आर्य, राजेन्दर बिष्ट, डा0 अनिल डब्बू, दिनेश आर्य, तरूण बंसल, ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल चनौतिया, प्रभात मेहरा, गीता मेहरा, कृपाल मेहरा,धु्रव रौतेला, डा0 जेडए वारसी, साकेत अग्रवाल के साथ ही डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य अभिंयता लोनिवि दीपक कुमार यादव, एसई राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता मदन मोहन पुण्डीर के साथ ही क्षेत्रीय जनता, गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.