नैनीताल के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक 119 वां नंदा देवी महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कार्यक्रम की शुभारम्भ करते हुए सभी को बधाई दी तथा कहा कि संस्कृति को संरक्षित करने का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है जो सराहनीय है।
कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, श्रीमती सरिता आर्य तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को कुमाऊनी टोपी एवं मां नंदा एवम सुनंदा देवी की भव्य तस्वीर देखकर तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट एवम प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा गणेश वंदना तथा नंदा चालीसा जिसके गीतकार प्रभात साह गंगोला,तथा संगीतकार नरेश चमियाल ,राहुल जोशी एवम गिरिश भट्ट ने प्रस्तुत किया। कोटाबाग से आई अर्चना भट्ट ने दिन रंगीली भ्या प्रस्तुत किया जिसका संगीत प्रकाश एवम विनोद ने दिया। शुभारंभ कार्यक्रम में श्री यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण एवम संस्कृति संरक्षण के लिए जामुन,कचनार,पीपल, बट, हरर बहेड़ा इत्यादि प्रजाति के 21 पौधे उपलब्ध कराए ।
पूजन आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम घनश्याम जोशी द्वारा कराया गया। समापन पर उत्तराखंड की संस्कृति एवम परंपरा अनुसार विजय का प्रतीक लाल झंडा एवम विश्व शांति का प्रतीक सफेद झंडा अतिथ्यो द्वारा कदली वृक्ष दल को प्रदान किया गया। कदली दल निशान लेकर ज्योलिकोट के सडियाताल को रवाने हुए। कदली दल ज्योलिकोट के सदियताल में पहुंचा वहा श्रीमती जया बिष्ट के नेतृत्व में गांव वालों ने पूरे कदली दल का स्वागत एवम अभिनंदन किया,आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी जी,श्री मुकेश जोशी जी,श्री विमल चौधरी जी ,श्री भीम सिंह कार्की एवम श्री बिनवाल जिनके नेतृत्व में कदली दल वहा पहुंचा वहा दल का पुष्प माला से स्वागत किया गया। कल अपरान्ह कदली वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर एवम सुखताल होते हुए मां नंदा देवी परिसर में लाया जाएगा। तत्पश्चात लोक पारंपरिक कलाकार मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री यशपाल रावत को मां नंदा सुनंदा प्रतीक भेट कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में रामसेवक सभा के पदाधिकारी ,कार्यकारणी सदस्य सहित डॉ.सरस्वती खेतवाल ,मुन्नी तिवारी,ममता रावत,हरीश राणा, के. सी.उपाध्याय,मनोज साह,मनोज अधिकारी,भुवन बिष्ट,शांति मेहरा आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.