युवाओं में बढ़ रहा नशे का चलन चिंताजनक: डा. हरीश बिष्ट
सीडीओ डा. तिवारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने की नशे से बचने की अपील
भीमताल ( nainilive.com )- विकासखण्ड भीमताल में नशे के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में नशे के प्रति बढ़ रहे चलन पर चिंता जताई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, विशिष्ठ अतिथि सीडीओ डा. संदीप तिवारी व मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने कहा कि युवाओं का नशे के प्रति झुकाव चिंताजनक है। अभिभावकों को भी खासतौर पर अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए।
मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि बच्चों का खेल गतिविधि से दूर होना भी नशे के प्रति झुकाव का एक मुख्य कारण है। बच्चों को खेलकूद शारीरिक गतिविधियों से जोड़ना तथा उनसे संवाद करना इससे बचने का बेहतर विकल्प हो सकता है। उन्होने नैनीताल शहर व आसपास में चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने नशे के व्यापार से जुड़े लोगों की तह तक जाने पर ही इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होने जिला प्रशासन से इस पर मुहिम तेज करने की अपील की। कहा कि विकासखण्ड स्तर पर समय—समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में काउंसलर कोमल शर्मा ने नशे के प्रारंभिक लक्षण, उपचार व संवाद पर जानकारी दी। सीएचसी भीमताल की डा. सबाना ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में चेताया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पाण्डे ने इस पर रोकथाम पर विचार रखे। खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद्र भट्ट, एडीओ पंचायत गोपाल राम, अपर समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, काउंसलर कोमल शर्मा, एडीओ पूनम रावत, जया बोरा, लता पलड़िया, संदीप पाण्डे, राधा कुल्याल, नवीन क्वीरा, दुर्गादत्त पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, महेश भण्डारी, पूरन भट्ट, कुन्दन जीना आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.