नैनीताल के पर्यटन पर दिखने लगा है कोविड का असर
नैनीताल के पर्यटन पर दिखने लगा है कोविड का असर ।
पिछले दिनों की अपेक्षा कम होने लगी है सैलानियों की आमद
होटलों में एडवांस बुकिंग कैंसिल होने से होलट कारोबारी होने लगे हैं परेशान।
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com), नैनीताल – नैनीताल कोरोना संक्रमण से तो अछूता है लेकिन पर्यटन पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है। गुरूवार को नगर में आने वाले सैलानियों की आमद बहुत कम रही। जिस कारण पर्यटन से जुडे कारोबारी परेशान नजर आए।
लाॅक डाउन खुलने के बाद नगर का पर्यटन जैसे ही पटरी पर आना शुरू हुआ था, वैसे ही कोविड सकं्रमण ने देश में पैर पसारने शुरू कर दिए। सितंबर के बाद शुरू हुआ पर्यटन विंटर सीजन में चलता रहा।
यह भी पढ़ें : पहली बार कुमाऊं के वैज्ञानिक को मिली देश के अहम संस्थान की कमान
यह भी पढ़ें : जिला बार मे आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन कुल नौ फॉर्म बिके
अब ग्रीष्मकालीन सीजन ने जैसे ही बडना शुरू हुआ था, कोविड ने संक्रमण ने पर्यटन की राह में रोडा डालना शुरू कर दिया। नगर के उच्च स्तरीय होटलों में 40 प्रतिशत से अधिक इस माह की एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई हैं, जबकि मई व जून के लिए के लिए होने वाली एडवांस बुकिंग में भी होनी बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – नैनीताल अब हर चेक पॉइंट पर कोरोना जाँच
यह भी पढ़ें : कुम्भ के पत्रकारों का किया गया कोविड वैक्सीनैशन
बतादंे पिछले दिनों यहां सैलानियों का भारी संख्या में पहुंचना शुरू हो गया था। जिस कारण इस बार बंपर सीजन होने की उम्मीद थी। परंतु आज सैलानियों की आमद बेहद कम रही।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
जिस कारण नगर के पर्यटन स्थलों में रौनक नदारत रही। होटल एसोसिएसन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि भले ही कोविड महानगरों में फैल रहा हो,लेकिन पर्यटन कारोबार संवेदनशील होने के कारण पर्यटन क्षेत्रों में इसका असर पडना लाजिमी है, लेकिन पर्यटन को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन को नियम ऐसे बनाने होंगे जिससे कोविड संक्रमण भी न फैले और पर्यटन कारोबार भी प्रभावित न हो।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.