नैनीताल जिले के मांडा में स्थित है एकमात्र बृहस्पति देव का मंदिर
संतोष बोरा, ओखलकांडा/नैनीताल ( nainilive.com)- देव गुरु महाराज बृहस्पति देव का यह एकमात्र सुरम्य मंदिर नैनीताल जिला अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के करायल, तुषराड,पुटपुरी,देवली पश्या,कोटली,नाई,भुमका, जोश्यूडा,पंतोली भौनरा,रौतेलाकोट आदि गावों की शीर्ष पर्वत श्रंखला की चोटी में स्वयंभू रूप से स्थापित है।
यह भी पढ़ें : कैंची धाम पर विशेष : कैंची धाम का प्रतिष्ठापन समारोह
कहते हैं कि बृहस्पति महाराज ने इसी पर्वतचोटी में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर सैकड़ों वर्षो तक भगवान शिव की तपस्या की थी। तब ऐड़ी राजा ने उनकी तपस्या को निर्विघ्न करने के लिए कुटाल/ कोतवाल आदि के साथ खुद द्वारपाल के रूप में खड़े होकर राक्षसौ एवं जानवरों से सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों ले ली। आखिरकार बृहस्पति महाराज की तपस्या पूर्ण हुई।और इस पर्वत चोटी से पानी की दो धाराएं निकल पड़ी जिसमें से एक आज भी देवगुरु की गुफा के समीप अविरल रूप से बहती रहती है।
देवगुरु मंदिर में तपस्या करने वाले कई संतों ने केवल एक आवाज देकर देवगुरु के प्रिय चौकीदार जंगल के राजा शेर के साक्षात दर्शन भी कराए। आज भी ओखल कांडा ब्लॉक के दर्जनों गांव के लोग जत्थों में पहुंचकर देवगुरु का दर्शन लाभ लेते हैं। और वहां दूध दही घी और हलवे सहित मीठी पूड़ी का भोग लगाते हैं।
यह भी पढ़ें : Exclusive : Neeb Karauri Baba and the Kainchi Ashram
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.