नगर पालिका प्रशासन नैनीताल द्वारा व्यापारियों के प्रति लगाए जा रहे शुल्क के विरोध में तल्लीताल व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर पालिका प्रशासन नैनीताल द्वारा व्यापारियों के प्रति लगाए जा रहे शुल्क के विरोध में अनेक व्यापारी एवं स्थानीय जनता क्रांति चौक, तल्लीताल बाज़ार में एकत्र हुए। उक्त सभा में नगरपालिका नैनीताल द्वारा लगाया जा रहा व्यापार लाइसेंस शुल्क का पूर्ण जोर विरोध हुआ। व्यापारियों ने इस नए कर का औचित्यहीन तथा तुगलकी बताया ।

अध्यक्ष श्री मारूति नंदन साह ने इस प्रकार की तानेशाही के रवैए से की जा रही किसी भी कार्यवाही का विरोध कर मांग रखी कि नगरपालिका पहले अवैध फड़ एवं फेरी बंद कर नगर में सुचारू रूप से कार्य करें, तथा व्यापारियों के हित में कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

महामंत्री अमनदीप सिंह ( सनी ) ने चेताया कि यदि नगरपालिका एक तरफा कार्य करेगी तो व्यापारी इसका विरोध आंदोलन के रूप में करेंगे और अंतहीन विरोध करेंगे। दिनांक 27/12/2021 में नगरपालिका को व्यापार मण्डल प्रतिनिधि मंडल ने आपत्ति दर्ज कराई थी जिसका संतोषजनक निवारण नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का समापन उपाध्यक्ष ममता जोशी के संबोधन के उपरान्त हुआ। उपाध्यक्ष नासिर खान , उपसचिव जयंत उप्रेती (शेलू), कोषाध्यक्ष हरीश लाल,जिला समिति सदस्य फ़ैज़ वारसी ,पूर्व उपसचिव कनक साह , वरिष्ठ व्यापारी श्री अशोक नारंग , श्री अन्नू साह , श्री विजय साह , श्री सोहन लाल साह , श्री मनोज सिंह , श्री दिनेश कर्नाटक , श्री ढौंडियाल , श्री शाहिद हुसैन , युवा वर्ग में भानू साह , कमलेश साह, अर्जुन साह, विजय कुमार, मयंक साह , तानू तिवाड़ी, घनश्याम बेलवाल , मो०हारून , हर्ष साह समेत अनेक व्यापारियों ने नवीन लाइसेंस शुल्क का नारेबाज़ी के साथ विरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page