टमाटर की कीमतों ने रुलाया, भाव पहुंचा 180 तक 
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बरसात के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। आलम ये है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर 120 से 180 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर सहित कई शहरों में टमाटर की आवक कम होने से इसके भाव 120 से 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। अन्य मौसमी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आया है। हिमाचल के सोलन में सबसे अधिक 300 रुपये प्रति किलो तक टमाटर के भाव की सूचना है। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में टमाटर के दाम 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। रायसेन जिला प्रदेश का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक जिला है। एमपी के अलावा दिल्ली, रायपुर, पटना और कानपुर या लखनऊ में टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी के प्रयागराज, लखनऊ में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के करीब हैं। वहीं, गोरखपुर में कीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। एमपी के रायसेन जिले के कलेक्टर अरविंद दुबे ने टमाटर की कीमतें 160 रुपये तक पहुंचने के लिए बारिश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि टमाटर की अधिक मांग और कम आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें ऊंची हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार ने टमाटर की ऊंची कीमतों को देखते हुए राज्य में 50 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जून के पहले हफ्ते में टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमतें 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर के दाम बढ़े हैं। हिमाचल और कर्नाटक से आमद शुरू होते ही कीमतें कम हो जाएंगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.