देश के प्रधानमंत्री यूपी को देंगे नई सौगात, 26 सितंबर को रवाना होंगी 150 इलेक्ट्रिक बस
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। देश के प्रधानमंत्री 26 सितंबर को 150 इलेक्ट्रिक बसों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।मिली जानकारी के मुताबिक ये बसें 16 सितंबर को हरियाणा से लखनऊ पहुंच जाएंगी. ये 150 ई-बसें लखनऊ और कानपुर समेत सात शहरों में संचालित होंगी।
आपको बता दे कि नगरीय परिवहन निदेशालय ने मुताबिक, ई-बसों को दुबग्गा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा और यहां बसों की फिटनेस जांच होगी. इसके बाद डेढ़ सौ बसें सात शहरों के लिए एक साथ रवाना की जाएंगी. इनमें 25-25 बसें लखनऊ और कानपुर में चलेंगी. बाकी 20-20 बसें गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी में चलेगी।
गौरतलब है कि यात्रियों को इन बसों में सात तरह की सुविधाएं मिलेंगी.बस का ध्वनि-वायु प्रदूषण शून्य होगा.
और बस में 30 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. इसके अलावा स्टॉपेज के लिए एलईडी स्क्रीन होगी.बसों में सुरक्षा के लिहाज से आगे-पीछे दो सीसीटीवी कैमरा होगा. हर सीट पर पैनिक बटन लगा होगा.