पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी को जल्द ही पुलिस ने दबोचा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते शाम नैनीताल पुलिस ( Nainital Police) के जवानों के द्वारा न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार नैनीताल ले जाया जा रहा एक बंदी पुलिस कस्टडी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है।

तल्लीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदी मनोत्तम त्यागी उर्फ मनु त्यागी पुत्र सुबोध त्यागी मूल रूप से यूपी के अमरोहा जनपद के ग्राम तेहरी तहसील हसनपुर का निवासी था, और वर्तमान में गाजियाबाद के छीपीयाला लालकुआं में सूर्या हाइट्स में रहता था। वह इसी वर्ष जसपुर उत्तराखंड में मारपीट धोखाधड़ी आदि के मामलों में जेल भेजा गया था। नैनीताल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उप कारागार हल्द्वानी में आयोजित चिकित्सा शिविर का जिला न्यायाधीश , डीएम एवं एसएसपी नैनीताल ने किया संयुक्त निरीक्षण

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपित को जसपुर पुलिस के कर्मी वैगनआर कार से नैनीताल ला रहे थे, तभी रात्रि करीब 9 बजे वह एरीज मोड़ के पास से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ। बाद में पुलिस ने उसकी तलाशी में जंगल में अभियान चलाया। फलस्वरूप रात्रि 2:30 बजे के आसपास उसे रूसी बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ थाना तल्लीताल में फरारी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद उसे आज पुनः न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि जसपुर पुलिस के जवान पहले उसे हलद्वानी जेल ले गए थे, लेकिन वहां मना करने पर राज्य में उसे नैनीताल जिला कारागार लाया जा रहा था तभी यह घटना घटित हुई।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page